Uttarkashi Tunnel Collapse update- उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को फंसे सात दिन हो गए है और काफी मशक्कत के बाद आज भी मजदूरों को बाहर नही निकाला जा सका है। अब इसको लेकर एक ऐसी जानकारी आई जिससे पता चलता है कि सुरंग बना रही कंपनी किस कदर लापरवारी बरत रही है। अब पता चला है कि सुरंग के धंसने से 40 नही बल्कि 41 मजदूर फंसे हुए है।यह बात कंपनी ने 7 दिन के बाद बताई है।Uttarkashi Tunnel Collapse update- पहले कंपनी ने दी थी 40 श्रमिकों की लिस्ट12 नवंबर को सुरंग में हुए भूस्खलन के बाद एनएचआइडीसीएल और नवयुग कंस्ट्रक्शन ने सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों की संख्या 40 बताई थी और उनके नाम और पते भी प्रशासन को बताए थे लेकिन अब सात दिन यह बताया गया कि सुरंग में 40 नही बल्कि 41 श्रमिक फंसे हुए है। बताया गया कि 40 श्रमिकों के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गिजास टोला निवासी दीपक कुमार भी फंसे हुए है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि अब सुरंग में फंसे 41 वें श्रमिक का नाम सामने आया है।Uttarkashi Tunnel Collapse update-इस पूरे प्रकरण के सामने आने से पता चल रहा है कि सुंरग का काम कर रही कार्यदायी संस्था को जब अपने श्रमिकों के फंसने की सही संख्या की जानकारी नही है तो वह श्रमिकों की जान की कीमत को क्या समझेंगी।विशेषज्ञों का पहले से ही कहना है सुरंग बनाने से पहले अगर ह्यूम पाइप डाल दिए होते तो भूस्खलन में फंसे मजदूर उससे बाहर आ सकते थे।अब देखना यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्रवाही करता है।