अगर आप टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ ले ,हो सकता है कि जिस जॉब की तलाश में आप है वह तलाश यहां पूरी हो जाएं।दरअसल अल्मोड़ा के लक्ष्मेश्वर स्थित बोधी ट्री स्कूल को कक्षा 5 से 8 तक गणित की कक्षाओं के लिए और और प्री प्राइमरी कक्षा के लिए टीचर्स की तलाश है।यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डे ने दी। उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से ईमेल आईडी thebodhitreeschool@gmail.com या मोबाइल नंबर 8193066632 पर अपना बॉयोडाटा भेजने को कहा है।