अल्मोड़ा के जाखन देवी मंदिर के पास रहने वाले एक साधारण परिवार के होनहार बेटे, वैभव कांडपाल, ने जो कर दिखाया है, वह किसी प्रेरणा से कम नहीं है। वैभव ने हाल ही में घोषित पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा में उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल कर अपने शहर और परिवार का नाम रोशन कर दिया है। यह उपलब्धि उनके जीवन की एक और बड़ी सफलता है, इससे पहले भी वह अधिशासी अधिकारी की परीक्षा में उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त कर चुके है।वैभव के पिता, राजेंद्र प्रसाद कांडपाल, कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त हैं, और उनकी मां, लीला कांडपाल, लोहाघाट स्थित एक स्कूल में प्रवक्ता के पद पर कार्य कर रही है। उनके माता—पिता ने अपने बेटे की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि वैभव का शुरू से ही सपना था कि वह प्रशासनिक सेवाओं में जाकर देश की सेवा करें।अपनी इस मंजिल को पाने के लिए वैभव ने कोई बड़े कोचिंग संस्थान की सहायता नहीं ली। उन्होंने अपने स्वाध्याय और मॉक इंटरव्यू के माध्यम से ही अपनी तैयारी की। वैभव ने अपनी शिक्षा की नींव मजबूत रखने के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की डिग्री हासिल की। उनकी यह यात्रा यहीं नहीं रुकी। उन्होंने लगातार मेहनत और समर्पण के साथ पढ़ाई जारी रखी, जिसका परिणाम यह रहा कि उन्होंने पहले अधिशासी अधिकारी की परीक्षा में टॉप किया और अब पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया।वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और जाखन देवी मंदिर की देवी माता और गोलू देवता की कृपा को दिया है। उनकी सफलता की खबर मिलते ही उनके घर और नैनीताल स्थित ट्रेनिंग सेंटर में खुशियों का माहौल बन गया। लोगों ने मिठाई बांटकर और केक काटकर इस खुशी को साझा किया।