For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा  विश्व हृदय दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगित  एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर पाताल देवी हुए कार्यक्रम

अल्मोड़ा: विश्व हृदय दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगित, एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर पाताल देवी हुए कार्यक्रम

08:18 PM Sep 29, 2024 IST | editor1
Advertisement

Almora: Various competitions held on World Heart Day, programs held at ANM Training Center Patal Devi

Advertisement

अल्मोड़ा: विश्व हृदय दिवस पर एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर पतालदेवी अल्मोड़ा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Advertisement


मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रधानाचार्य नीलम तथा जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर कमलेश जोशी की अध्यक्षता में छात्रों के मध्य विश्व हृदय दिवस के अवसर पर चार्ट प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया ।


कार्यक्रम का संचालन भगवत मनराल द्वारा किया गया वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विश्व हृदय दिवस की बधाइयां दी गई तथा इस वर्ष 2024 विश्व हृदय दिवस की थीम Use Heart For Action पर एक पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई ।


डॉक्टर कमलेश जोशी ने विश्व हृदय दिवस पर समस्त स्टाफ व प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु को हृदय से संबंधित रिस्क फैक्टर के बारे में विस्तार से बताया इसके अतिरिक्त अपने हृदय को कैसे हेल्दी रखें इसके लिए हम क्या करें ? क्या न करें, क्या खाएं क्या न खाएं? इस पर भी अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई।


उन्होंने कहा कि वर्तमान के खान-पान व रेगुलर एक्सरसाइ न होने के कारण लोगों में हृदय से जुड़ी अनेक बीमारियां बहुत तेजी से बढ़ रही है। हम अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए आजकल की दौड़ भाग की दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति को रेगुलर योगा, मेडिटेशन, व शुद्ध खानपान तथा जीवन में धूम्रपान, शराब, नशा इत्यादि से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित एपिडेमियोलॉजी नरेंद्र कुमार, मनोज रावत, सुचित्रा भट्ट, सोनाली तथा एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर की अध्यापक श्रीमती मीना जोशी, निशा फर्त्याल तथा योगेश जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
×