हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
एक्सप्रेस वे पर दो घंटे तक शव को रौंदते रहें वाहन इस कदर हुए टुकड़े की खुरच कर पोटली में भरना पड़ा

एक्सप्रेस वे पर दो घंटे तक शव को रौंदते रहें वाहन,इस कदर हुए टुकड़े की खुरच कर पोटली में भरना पड़ा

01:36 PM Nov 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह छह बजे एक युवक की किसी वाहन से गिरकर मौत हो गई। करीब दो घंटे तक कई वाहन शव को रौंदते हुए निकल गए। शव को बचाने में कई वाहन लहराए और दुर्घटना का शिकार होने से बचे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की जगह पर सड़क पर परत ही बची थी जिसे लकड़ी की फंटियों से खुरच कर पोटली में भरा गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के सामने युवक लखनऊ से आगरा जाने वाली लेन पर शुक्रवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने एक शव देखा।

Advertisement

Advertisement

तेज रफ्तार वाहन शव के ऊपर से निकलते हुए उसे रौंद रहे थे। अचानक शव दिखने पर उससे बचने की कोशिश में कई वाहन पलटते बचे, जबकि भारी वाहन शव के ऊपर से ही निकलते रहे। मांस के टुकड़े 30 मीटर तक सड़क पर बिखर गए। धड़ भी कई टुकड़ों में बंट गया।

करीब आठ बजे बेहटामुजावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिर के एक टुकड़े में बाल और चेहरे की खाल पर दाढ़ी काली होने से पुलिस का अनुमान है कि मृतक की उम्र कम है और वह युवक है। कपड़ों के जो टुकड़े मिले हैं उससे पता चला कि वह सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट पहने था।

पुलिस ने यातायात रोक कर शव के अवशेषों को लकड़ी की फंटियों की मदद से खुरचकर एक पोटली में भरा। कपड़ा आने में कुछ देर होने से अवशेषों को एक होर्डिंग फाड़ कर उससे ढंक दिया गया। शव की पहचान कराने की औपचारिकता भी पूरी की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद अवशेषों की पोटली पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दी गई।

थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। अवशेष तत्काल हटवाए गए। सिर के एक हिस्से में बाल काले नजर आ रहे हैं, इससे उम्र कम होने और युवक होने का अनुमान है। उनका कहना है कि मृतक मानसिक बीमार हो सकता है। जिले के अलावा आसपास जिलों में दर्ज हुई गुमशुदगी के आधार पर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान न होने पर नियमानुसार 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अनुमान है कि युवक किसी चलते वाहन से गिरा और उसकी मौत हो गई।

चर्चा यह भी रही कि किसी वाहन से गिरकर या हत्या करके भी शव को यहां फेंका जा सकता है। लोगों ने एक्सप्रेसवे पर होने वाली नियमित गश्त पर भी सवाल उठाए हैं। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी एके चंदेल ने बताया कि अनुमान है कि किसी वाहन से गिरकर मौत हुई है। यूपीडा की गश्ती टीम दूसरी लेन पर थी और कोहरा होने की वजह से कर्मचारी शव को नहीं देख पाए। बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसा या कुछ और यह तो मृतक की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Advertisement