For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
विक्टोरिया प्रीमियर लीग   अल्मोड़ा वॉरियर्स और गुरुड़ाबॉज की टीम ने जीते क्वालिफायर मैच

विक्टोरिया प्रीमियर लीग:: अल्मोड़ा वॉरियर्स और गुरुड़ाबॉज की टीम ने जीते क्वालिफायर मैच

10:14 PM Sep 15, 2024 IST | editor1
Advertisement

Victoria Premier League: Almora Warriors and Gurudwara team won the qualifier matches

Advertisement

अल्मोड़ा: विक्टोरिया प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण में आज के 12वें दिन में दो मैच खेले गए।

Advertisement


इन ऐलीमिनेटर मैचों में अल्मोड़ा वॉरियर्स और गुरुड़ाबॉंज की टीम ने अपने अपने मैच जीते।

Advertisement


पहले मैच का क्वालीफायर-1 का मैच विक्टोरिया और अल्मोड़ा वॉरियर्स के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर विक्टोरिया की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया, 20 ओवर खेलकर विक्टोरिया की टीम सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना पायी।

विक्टोरिया की तरफ से सर्वाधिक रन हिमांशु नेगी ने 23 बॉल में 34 रन की पारी खेली, तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा वॉरियर्स की टीम ने 17.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर किया।
अल्मोड़ा वॉरियर्स की तरफ से निखिलेश बिष्ट ने 45 बॉल में 59 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस मैच के मुख्य अतिथि होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने मैन ऑफ़ द मैच का प्राइस दिया गया।
दूसरा एलिमिनेटर मैच गरूड़ाबांज और शिव शक्ति के बीच खेला गया, टॉस जीतकर गरूड़ाबांज की टीम ने फील्डिंग का फैसला लिया।
20 ओवर में शिव शक्ति ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए, शिव शक्ति की तरफ से सर्वाधिक रन कमल बिष्ट ने 25 बॉल में 59 की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरूड़ाबांज की टीम ने रोमांचिक तरीके से लक्ष्य का पीछा किया और 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर गरूड़ाबांज टीम में लक्ष्य हासिल करते हुए दूसरे क्वालीफायर-2 में प्रवेश किया‌। इस मैच में संदीप गोस्वामी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला रहे, जिन्होंने मैन ऑफ द मैच संदीप गोस्वामी को दिया. कल का क्वालिफायर-2 का मैच विक्टोरिया और गरूड़ाबांज के बीच खेला जाएगा।
स्कोरर की भूमिका में मयंक और अभय अधिकारी रहे. तो वही अंपायर की भूमिका में सत्येंद्र कुमार और शमशाद अल्वी रहे‌।

Advertisement
×