हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
video  एक शख्स ने घेरी प्लेटफार्म की बेंच और लेट गया पूरी जगह पर फिर अंकल ने सिखाया ऐसे सबक

Video: एक शख्स ने घेरी प्लेटफार्म की बेंच और लेट गया पूरी जगह पर फिर अंकल ने सिखाया ऐसे सबक!

12:45 PM Aug 17, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें से कुछ फनी वीडियो भी होते हैं। कुछ लोग फनी होने के साथ अनूठा जुगाड़ भी निकाल लेते हैं। एक आदमी ने एक शख्स को मजेदार सबक सिखाया है घटना का यह वीडियो लोगों को जमकर पसंद आ रहा है और लोग अंकल के दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में एक्स रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की बेंच पर आराम से अकेला बैठा था लेकिन उसका लालच उसे भारी पड़ा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

यह वीडियो भारत के किसी रेलवे स्टेशन का है जहां ज्यादा भीड़ नहीं है। इस पर एक शख्स प्लेटफार्म की बेंच पर अकेला बैठा होता है और बेंच इतनी बड़ी होती है कि उसके साथ एक आदमी और बैठ सकता है।तभी शख्स को दूर से एक अंकल आते हुए दिखाई देते हैं। जिन्हें देखते ही वह बेंच पर लेट जाता है।

Advertisement

दूर से आते हैं अंकल ने उसे देखा लेकिन वह आराम से बेंच के पास आए। उन्होंने अपने जेब से रूमाल निकाला और उसमें से ₹100 का नोट जमीन पर गिरा दिया जिसे लेटे हुए शख्स ने देख लिया। वह नोट उठाने के लिए लपका था कि अंकल ने तुरंत अपना पर नोट पर रखा और बेंच पर बैठ गए। ऐसे में शख्स के हाथ में नोट तो लगा ही नहीं, साथ में उसकी घेरी हुई जगह भी चली गई।

Advertisement

छोटे से वीडियो को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वीडियो में लिखा है, इसे कहते हैं, "शेर को सवा शेर मिलना।" यूजर्स को भी इस वीडियो में बहुत मजा आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "वाह भइया जी।" तो दूसरे ने कहा, "सही है भाई" पर अधिकांश यूजर्स ने हंसी वाले इमोजीस के साथ रिएक्ट किया है। तीसरे ने कहा, "अपने आप को डेढ़ श्याना समझ रहा था।" चौथे ने कहा, "अरे वाह, बुजुर्गों से होशयारी"

Advertisement
×