Video: एक शख्स ने घेरी प्लेटफार्म की बेंच और लेट गया पूरी जगह पर फिर अंकल ने सिखाया ऐसे सबक!
सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें से कुछ फनी वीडियो भी होते हैं। कुछ लोग फनी होने के साथ अनूठा जुगाड़ भी निकाल लेते हैं। एक आदमी ने एक शख्स को मजेदार सबक सिखाया है घटना का यह वीडियो लोगों को जमकर पसंद आ रहा है और लोग अंकल के दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में एक्स रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की बेंच पर आराम से अकेला बैठा था लेकिन उसका लालच उसे भारी पड़ा।
यह वीडियो भारत के किसी रेलवे स्टेशन का है जहां ज्यादा भीड़ नहीं है। इस पर एक शख्स प्लेटफार्म की बेंच पर अकेला बैठा होता है और बेंच इतनी बड़ी होती है कि उसके साथ एक आदमी और बैठ सकता है।तभी शख्स को दूर से एक अंकल आते हुए दिखाई देते हैं। जिन्हें देखते ही वह बेंच पर लेट जाता है।
दूर से आते हैं अंकल ने उसे देखा लेकिन वह आराम से बेंच के पास आए। उन्होंने अपने जेब से रूमाल निकाला और उसमें से ₹100 का नोट जमीन पर गिरा दिया जिसे लेटे हुए शख्स ने देख लिया। वह नोट उठाने के लिए लपका था कि अंकल ने तुरंत अपना पर नोट पर रखा और बेंच पर बैठ गए। ऐसे में शख्स के हाथ में नोट तो लगा ही नहीं, साथ में उसकी घेरी हुई जगह भी चली गई।
छोटे से वीडियो को चार लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वीडियो में लिखा है, इसे कहते हैं, "शेर को सवा शेर मिलना।" यूजर्स को भी इस वीडियो में बहुत मजा आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "वाह भइया जी।" तो दूसरे ने कहा, "सही है भाई" पर अधिकांश यूजर्स ने हंसी वाले इमोजीस के साथ रिएक्ट किया है। तीसरे ने कहा, "अपने आप को डेढ़ श्याना समझ रहा था।" चौथे ने कहा, "अरे वाह, बुजुर्गों से होशयारी"