आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में दो स्कूली बच्चों की बेहद दर्दनाक मौत का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे साइकिल चला रहे थे तभी अचानक बिजली का तार उसकी साइकिल में उलझ गया और साइकिल में आग लग गई। इस हादसे में दोनों बच्चे गिर गए। एक बच्चे का शरीर बिजली के तार से देर तक लिपटा रहा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।दूसरा बच्चा साइकिल से कुछ दूर जाकर के जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।साइकिल पर करंट का हादसाइस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही दोनों बच्चे गिरते हैं लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं और किसी तरह तार को हटाकर उन्हें अलग करते हैं। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। यह घटना कडप्पा जिले के बेल्लामंडी क्षेत्र में हुई है, जहां के पास ही इंटरनेशनल वेलफेयर मंडपम भी स्थित है। अब तक की जानकारी के अनुसार, करंट की चपेट में आने वाले बच्चों में एक 10वीं कक्षा का छात्र था और दूसरा 8वीं कक्षा का छात्र था।इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों ने बिजली के नंगे तारों की स्थिति पर भी अब सवाल उठाए हैं और व्यवस्था की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की है। कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है कि भारत में इंसानी जान की कीमत कम हो गई है, और करंट लगने से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश तक ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में भी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी जो भारी बारिश के दौरान सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था और इस घटना ने सभी को काफी दुख भी पहुंचा था।Of what value is life in India? Two students caught between live wires hanging on streets of Kadapa #AndhraPradesh near International Welfare Mandapam. Students studying class 10 & 8 were enroute to Vidyasagar school when they ran into severed live wires. One unfortunately… pic.twitter.com/P2lRPZTqR7— Nabila Jamal (@nabilajamal_) August 21, 2024सोशल मीडिया (X) पर एक यूजर्स ने लिखा कि 'भारत में जीवन का क्या मूल्य है? अंतर्राष्ट्रीय कल्याण मंडपम के पास कडपा, आंध्रप्रदेश की सड़कों पर लटक रहे बिजली के तारों के बीच दो छात्र फंस गए। 10 और 8 में पढ़ने वाले छात्र विद्यासागर स्कूल जा रहे थे, तभी वे टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आ गए। एक की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गई, दूसरे की हालत गंभीर है। '