हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
video फ्रांस मे एयर शो के दौरान जेट गिरा समुद्र में  पायलट की हुई मौत

Video:फ्रांस मे एयर शो के दौरान जेट गिरा समुद्र में, पायलट की हुई मौत

12:50 PM Aug 17, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

एक और शो के दौरान पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा उस समय हुआ जब जेट एयर शो में करतब दिखा रहा था। इस दौरान विमान भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद सारे दर्शन भी दंग रह गए और इस बीच जेट में सवार पायलट की मौत हो गई।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

यह हादसा फ्रांस का बताया जा रहा है जहां दक्षिणी फ्रांस के वार क्षेत्र के लिए जिम्मेदार स्थानीय प्राधिकारी के अनुसार, 65 वर्षीय पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। लावंडौ के पास हुई दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए जांच जारी थी। प्रोवेंस में मित्र देशों की डी-डे लैंडिंग की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एयर शो आयोजित किया गया था। इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें फ़ौगा मैजिस्टर जेट का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह समुद्र में गिरने से पहले उसे नीचे गिरते हुए दिखाई देता है।

Advertisement

Advertisement

फ़ौगा मैजिस्टर जेट द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाया गया था और इसका इस्तेमाल फ्रांसीसी सेना द्वारा कई वर्षों तक ट्रेनर जेट और एरोमेटिक विमान के रूप में किया गया था। जेट में कोई इंजेक्शन सीट भी नहीं है। और शो में फ्रांसीसी वायु सेवा की 'पैट्रॉइल डी फ्रांस' एरोबेटिक्स टीम ने भी भाग लिया। इसके बाद टीम ने दुर्घटना के बाद के सारे कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया यह घटना दो सैनिक कर्मियों की मौत के 2 दिन बाद हुई जब तो फ्रांसीसी सैन्य जेट पूर्वी फ्रांस में एक-दूसरे से टकरा गए।

Advertisement
×