ग्राम प्रधान ने नाबालिग के साथ की छेड़खानी, गिरफ्तार
Village head molested a minor, arrested
लड़की के विरोध करने पर धमकी भी दी, एसपी के निर्देश पर तुरंत कार्रवाई
पिथौरागढ़, 09 जुलाई 2024- झूलाघाट क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और बदसलूकी की और विरोध करने पर उसे धमकी भी दी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना झूलाघाट में एक बालिका ने तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि जब वह घर पर अकेली थी तो इसी दौरान जलतुरी गांव के ग्राम प्रधान जगमोहन चन्द ने उसके साथ छेड़खानी और अभद्रता की। यही नहीं बालिका के विरोध करने पर आरोपी ग्राम प्रधान ने उसे धमकाया कि किसी को इस बारे में न बताए। लड़की ने आपबीती अपने माता पिता को बताई। इसके बाद वह तहरीर लेकर थाने पहुंचे।
एसपी रेखा यादव के संज्ञान में मामला आया, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने को थानाध्यक्ष झूलाघाट को निर्देशित किया। थाना झूलाघाट में आरोपित जगमोहन चन्द पुत्र भानी चन्द निवासी ग्राम जलतुरी थाना झूलाघाट, पिथौरागढ़ के खिलाफ धारा 74, 351 (1) भारतीय न्याय संहिता तथा 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थाना झूलाघाट पुलिस टीम ने आरोपित जगमोजन चन्द को कस्बा झूलाघाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।