For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
टूट गया विनेश फोगाट के जीतने का सपना  ओलंपिक से हुई बाहर  अब नहीं मिलेगा कोई मेडल

टूट गया विनेश फोगाट के जीतने का सपना, ओलंपिक से हुई बाहर, अब नहीं मिलेगा कोई मेडल

01:16 PM Aug 07, 2024 IST | Smriti Nigam
Advertisement

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम से अयोग्य साबित कर दिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ का कहना है कि हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ा है कि महिला कुश्ती 50 किलोग्राम केटेगरी से विनेश फोगाट को बाहर कर दिया गया है।

Advertisement

IOA ने कहा कि रात भर टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा हो गया। इस समय दल की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की जा रही है।भारतीय टीम आपसे विनेश की निजी जिंदगी का सम्मान करने का अनुरोध कर रही है और मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करें।

Advertisement

मीडिया ने बताया कि फोगाट का वजन 50 किलोग्राम गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए तय वजन समय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा निकला।अब सिल्वर मेडल भी हाथ से गया।इससे पहले यह बात सामने आई थी कि पहलवान का वजन सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा है। उसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता था।

अब नियमों के अनुसार विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। इसके साथ ही 50 किलोग्राम में अब एक विजेता को गोल्ड और दूसरे को ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा।बताया जा रहा था कि उन्होंने मंगलवार के मुकाबले के लिए वजन को लेकर नियम बनाए थे की पहलवानों को प्रतियोगिता के दोनों दिन अपने वजन कैटेगरी के अंदर ही रहना होगा।

मंगलवार की रात दिनेश फोगाट का वजन करीब 2 किलो ज्यादा निकला। इसके बाद वह पूरी रात सोई नहीं और वजन को कम करने के लिए सब कुछ किया उन्होंने जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकलिंग भी रात भर की।हालांकि, इतना कुछ करने के बाद भी बात नहीं बन पाई।

सूत्रों ने बताया कि उधर भारतीय अधिकारियों ने महिला पहलवान को आखिरी 100 ग्राम कम करने का मौका देने के लिए कुछ और समय देने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Advertisement
Tags :
×