हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
viral video   सामने आया दर्दनाक हादसे का वीडियो  नदी में कूदने से पहले ही युवक झूल गया  दिल दहला देगा यह वीडियो

Viral Video : सामने आया दर्दनाक हादसे का वीडियो, नदी में कूदने से पहले ही युवक झूल गया, दिल दहला देगा यह वीडियो !

12:15 PM Aug 26, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

सोशल मीडिया पर एक दिल को डरा देने वाला वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नदी में बने स्टैंड से छलांग लगाने की कोशिश करता है लेकिन इसी दौरान हादसा हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक स्टैंड के ऊपर से नदी में छलांग लगाने की तैयारी करता है लेकिन जैसे ही वह कूदने वाला होता है अचानक उसका पैर स्टैंड के लोहे के हिस्से में फंस जाता है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

युवक का पर ऐसे फसता है कि वह ना तो आगे कूद पाता और ना है वह पीछे हट पाता है। पैर की स्थिति काफी बुरी हो जाती है और यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके पैर की हड्डी भी टूट गई होगी। यह दृश्य देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। युवक दर्द से चिल्लाता है और उसकी चीखें सुनकर पास में खड़े लोग डर जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक हवा में एकदम झूलने लगता है।

Advertisement

Advertisement

इस घटना के तुरंत बाद एक दूसरा शख्स तेजी से स्टैंड पर चढ़ता है और युवक को बचाने की कोशिश करता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसे शख्स ने बिना देरी किए युवक की मदद की लेकिन स्टैंड में फंसा हुआ पर निकालना काफी मुश्किल हो गया था।

इस घटना के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने वीडियो पर संवेदनशील टिप्पणियां की हैं युवक की सलामती की दुआएं मांगी हैं।

यह वीडियो एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि जोखिम भरे कारनामे करने से पहले उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना कितना जरूरी है। उम्मीद है कि ये घटना लोगों को सतर्क करेगी इस तरह के हादसों से बचने के लिए उन्हें प्रेरित करेगी।

https://twitter.com/NeverteIImeodd/status/1827169774977347717?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1827169774977347717%7Ctwgr%5Ea7e89595489970b07ee6eb633f68c0372cca378c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Advertisement