एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है जो दिल्ली के पश्चिम विहार की है यहां एक रिक्शा चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना का कथित वीडियो भी सामने आया है जिसमें ई रिक्शा चालक वहां के पास खड़ा है और अचानक से आवासीय सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर वह एक नाले में गिर जाता है।बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक को मुंह का कैंसर था जिसके कारण उसे खड़े होने पर दिल का दौरा पड़ गया और वह खुले नाले में जाकर गिर गया। दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले के जांच कर रही है।इस बीच एक अलग घटना में, सोमवार को दिल्ली के शास्त्री पार्क में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।पुलिस का कहना है कि कथित घटना सर शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के बाद तरबूज बाजार में सुबह करीब 4:30 बजे हुई उन्होंने कहा कि पीड़ित बेघर था और फुटपाथ पर सो रहा था। एक अधिकारी का कहना है कि मध्यम आकार का मालवाहक सीलमपुर से आयरन ब्रिज की ओर आ रहा था, तभी वह सेंट्रल वर्ज पर चढ़ गया और फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हजार तीनों को मृत घोषित कर दिया गया अधिकारी का कहना है कि अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।पश्चिम विहार खुल्ले ड्रेन गटर मे गिरा रिक्शा चालक हुई मौत, बीमारी से पड़ा था दौरा दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस रिक्शा वाले को मुंह का कैंसर था जिसके कारण इसको खड़े-खड़े दौरा पड़ा इसके बाद यह पीछे खुले नाले में गिर पड़ा, जांच जारी है @DelhiPolice pic.twitter.com/66nLNWKtto— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) August 26, 2024