For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
देखे वीडियो— धारचूला के खोतिला में पल भर में काली नदी में समाया दो भाइयों का मकान

देखे वीडियो— धारचूला के खोतिला में पल भर में काली नदी में समाया दो भाइयों का मकान

03:40 PM Jul 11, 2023 IST | Newsdesk Uttranews

पिथौरागढ़। जनपद भर में हो रही बारिश के बीच धारचूला के खोतिला में दो परिवारों का आवासीय मकान काली नदी में समा गया।

Advertisement


जानकारी के अनुसार ग्राम सभा रांथी के खोतिला निवासी दो भाइयों हसरत कुरैशी और सआदत कुरैशी का काली नदी के किनारे एक साथ आवासीय भवन था। कुछ रोज से लगातार हो रही बारिश के चलते काली नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिस कारण नदी किनारे भू कटाव भी हो रहा है। मंगलवार को भूकटाव के कारण नदी किनारे बना कुरैशी भाइयों का मकान काली नदी में समा गया।

Advertisement

कनिष्ठ प्रमुख और क्षेत्र निवासी भूपाल बहादुर के अनुसार नदी का जल स्तर बढ़ने से अभी कुछ और आवासीय भवनों के नदी में समान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में आपदा राहत और प्रबंधन का कार्य तेज करने की मांग है। दूसरी ओर भूस्खलन से अनेक सड़कें बंद हैं और मकानों को खतरा बना हुआ है।

Advertisement

Advertisement
×