ये क्या कर दिया पुलिस ने, जबरन करा दी युवक की दूसरी शादी, आप जानेंगे वजह तो हो जाएंगे हैरान
साहब, पुलिस ने मेरी जबरन दूसरी शादी करा दी। मेरी पहली पत्नी नाराज होकर पांच साल की बेटी के साथ मायके चली गई है। अब वह आत्महत्या की धमकी दे रही है... मैं क्या करूं। बेबस और लाचार एक युवक सोमवार को अपनी आपबीती लेकर पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और सोरों कोतवाली पुलिस की शिकायत की।मामले की जांच एसपी ने सीओ सिटी को सौंप दी है।युवक शहर के ही एक मोहल्ले में रहता है और पहले से शादीशुदा है। उसकी पांच वर्ष की एक बेटी भी है।
वह गुरुग्राम (हरियाणा) में एक निजी कंपनी में काम करता था। उसके साथ कासगंज की रहने वाली एक युवती भी नौकरी करती थी। युवती के पिता का वर्ष 2024 में निधन हो गया था।आरोप के मुताबिक, युवती की मां उसे प्रताड़ित करती है। युवती को हिस्टीरिया के दौरे पड़ते हैं। बीमारी के इलाज के लिए युवती ने मां से आर्थिक मदद मांगी लेकिन मां ने इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक ने कार्यालय के सहकर्मियों की मदद से युवती का इलाज कराया।
बाद में युवती की मां ने सोरों कोतवाली पुलिस से युवक की शिकायत कर दी तो युवक को कोतवाली बुलाया गया। आरोप है कि यहां पुलिसकर्मियों ने जबरदस्ती युवक की शादी युवती से करा दी और फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।इससे नाराज होकर युवक की पत्नी बेटी के साथ मायके चली गई और अब आत्महत्या की धमकी दे रही है। युवक और उसके पिता परेशान हैं। उन्होंने सोमवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचकर सोरों कोतवाली पुलिस की शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि युवती की मां ने सोरोंजी थाने में शिकायत दी थी कि युवक से उनकी बेटी की शादी हुई है और वह उनकी बेटी को साथ नहीं रख रहा है। इस पर पुलिस ने थाने में समझौता कराकर दोनों की फिर से शादी करा दी। बाद में युवक की पत्नी और उनके परिजन शिकायत करने आए। ऐसे में मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।