सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती नशे की हालत में सड़कों पर लड़खड़ाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं की लड़की कभी किसी वाहन के सामने आ रही है तो कभी ट्रक के पहियों को पकड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है। यह घटना देहरादून के तपोवन इलाके की बताई जा रही है।इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है जहां इसे लेकर कई लोग अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि घटना वास्तव में देहरादून की ही है या नहीं। वीडियो पोस्ट में लिखा गया है, "हम इस बात को साबित नहीं कर सकते कि यह वीडियो दून का ही है, लेकिन भाषा की टोन पहाड़ी जैसी लग रही है।"वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि युवती नशे की हालत में सड़कों पर यहां वहां घूम रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है। लोग इसे स्वतंत्रता और सशक्तिकरण से जोड़ रहे हैं तो वही लोग इस स्थिति को काफी चिंता जनक भी बता रहे हैं।देहरादून, जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है, की सड़कों पर ऐसी घटनाएं लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि आखिर यहाँ हो क्या रहा है? प्रशासन और पुलिस को भी इस घटना की सच्चाई की जांच करने और नशे के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण करने की जरूरत है।हालांकि, सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है, और पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटना की जांच जारी है, और यह देखना बाकी है कि इस वीडियो के पीछे की असली कहानी क्या है।हाथ में हील….पैर लड़खड़ाते….दून की सड़कों में….आख़िर देवभूमि में चल क्या रहा ये?😱💔😡ये वीडियो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का बताया जा रहा है जहां एक युवती इतने नसे मै है कि चल भी नहीं पा री बीच ट्रैफ़िक में कभी गाड़ी के सामने कभी ट्रैक के पहिये पकड़ रही ये घटना तपोवन… pic.twitter.com/FtYzqmumcx— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) October 19, 2024