हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
किचन में रखा टिफिन लेकर बंदर भागा तो उसके पीछे महिला भी दौड़ी लेकिन फिर महिला की हो गई मौत  जाने क्या हुआ ऐसा

किचन में रखा टिफिन लेकर बंदर भागा तो उसके पीछे महिला भी दौड़ी लेकिन फिर महिला की हो गई मौत, जाने क्या हुआ ऐसा

06:18 PM Aug 14, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक घर के अंदर से खाने का टिफिन उठाकर बंदर भागा। महिला भी बंदर के पीछे भागी तो पड़ोसी की छत पर बंदर टिफिन छोड़कर भाग गया। टिफिन में रुपए रखे हुए थे लेकिन जैसे महिला टिफिन लेकर उठी तो ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई ,जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। अब सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

यह मामला बेवर थाना क्षेत्र के गांव नगला केहरि की है गांव निवासी नेहा यादव जिनकी उम्र 30 साल थी, मंगलवार की सुबह रसोई में काम कर रही थी। तभी बंदर आया और उनके खाने का टिफिन उठाकर भाग गया। टिफिन में ₹5000 रखे थे। नेहा टिफिन छुड़वाने के लिए बंदर के पीछे भागी। बंदर को रोटी का लालच दिया तो वह टिफिन पड़ोसी बलबीर सिंह की छत पर डालकर चला गया।

Advertisement

Advertisement

नेहा ने छत पर जाकर टिफिन को उठाया और खड़ी हुई तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रहा हाई टेंशन तार लाइन से छू गया। हाई टेंशन लाइन के करंट के चपेट में आने की वजह से नेहा अचेत हो गई। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि नेहा की दो पुत्री और एक पुत्र है।

जिला अस्पताल में नेहा की मौत के बाद परिजन रोने लगे। वही ग्रामीण की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। हाई टेंशन लाइन से हुए हादसे के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा आ गया। उन्होंने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। उन्होंने कहा कि गांव से गुजर रही हाई टेंशन लाइन जब तक नहीं हटेगी तब तक वह लोग शव नहीं उठने देंगे।

एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतका के परिजन व ग्रामीणों को हाईटेंशन लाइन हटवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Advertisement
×