ऑनलाइन बुक की राइड तो बाइकर ने एयर होस्टेस के साथ कर डाली गंदी हरकत
आज के समय में अगर हमें कहीं जाना होता है तो हम ऑनलाइन कैब बुक कर लेते हैं और यह हमारे लिए सबसे अच्छा ऑप्शन भी होता है लेकिन अगर पैसेंजर सिंगल हो और ट्रैफिक से बचना हो या फिर उसे कम रेट में यात्रा करनी हो तो बाइक भी बुक की जा सकती है लेकिन ऑनलाइन कैब और बाइक राइडर्स द्वारा पैसेंजर से छेड़छाड़ के कई मामले सामने आते रहते हैं।
अब एक और मामला सामने आया है जहां दिल्ली के पास इलाके चाणक्यपुरी में यह वाक्या हुआ है। यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन द्वारा बुक किए गए बाइक राइडर ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद जब एयरहोस्टेस में शोर मचाया तो वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने उसे बचाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर चाणक्यपुरी थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी बाइक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित युवती का कहना है कि वह एक एयर होस्टेस है और नामी एयरलाइंस में नौकरी करती है। बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ लक्ष्मी नगर आई थी और उसने रात में अपने घर जाने के लिए ऐप से बाइक बुक की थी। बाइक चालक के साथ बैठकर वह अपने घर के लिए निकल गई लेकिन चाणक्यपुरी इलाके में काफी तेज बारिश होने लगी। इस पर भीगने से बचने के लिए उसमें बाइक चालक को किसी बस स्टॉप के आसपास रुकने को कहा लेकिन उसने बस स्टॉप के बजाय सड़क किनारे एक पेड़ के पास बाइक रोक दी।
एयर होस्टेस का आरोप है कि इस दौरान एक युवक ने उसे काफी तेजी से पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। खुद को बचाने के लिए वह चिल्लाने लगी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने उसका शोर सुन लिया और अपनी गाड़ी रोक दी, यह देखकर आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गया। एयरहोस्टेस ने घटना के बारे में कार ड्राइवर को बताया। कार ड्राइवर ने युवती को धौलाकुआं तक छोड़ा, जहां उसका एक दोस्त उसे लेने आ गया। यहां से रात को वह वसंत कुंज थाने में शिकायत करने पहुंचे, जहां से मामला चाणक्यपुरी थाने में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी बाइक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है