पटाखे जलाने के दौरान 10 साल के बच्चे की गर्दन में टूट कर लगा कांच, खून बहने से हुई मौत
दीपावली पर कांच के गिलास में पटाखा रखकर जला रहे एक 10 वर्षीय बालक की गर्दन में कांच घुस गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा दीपावली में पटाखे जला रहा था।
बच्चे की मौत के बाद माता-पिता के आंसू थम नहीं रहे हैं। तीतरो के मोहल्ला महाजनान निवासी वंश (10) पुत्र अशोक कुमार गली में घर के बाहर अकेला ही दीपावली पर रात करीब पौने दस बजे आतिशबाजी छुड़ा रहा था।
इसी दौरान पटाखे में आग लगने के बाद कांच टूटकर अचानक से उसकी गर्दन में जाकर लगा। इस वजह से उसकी गर्दन से काफी खून बहने लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के चिखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और हड़कंप मच गया। वह बच्चे को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से गंभीर अवस्था में उसे गंगोह सीएचसी भेज दिया।
परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। त्योहार के दिन बच्चे की मौत होने से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिवार वालों का कहना है कि वंश सहित अशोक के दो बेटे हैं। अशोक का परिवार जनपद शामली से आकर नगर में कुछ समय पहले ही रहने लगा है। शुक्रवार को बेहद गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।