सोशल मीडिया पर मंगलवार की शाम से निकिता सिंघानिया नाम की महिला को लेकर जमकर बावल मचा हुआ है। एक्स (पहले ट्विटर) पर हैशटैग #NikitaSinghania से लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है।Shame on you @Akshita_N According to Atul Subhash's note, his wife #NikitaSinghania was already receiving ₹40,000 every month as maintenance, 'despite working and earning her own money'Indian Justice System is a JOKE!!#AtulSubhash #JusticeForAtulSubhash https://t.co/ADqTDvB38k pic.twitter.com/UGTcAYVKzW— sumit 🇮🇳 (@sumityou40) December 10, 2024लोग इस महिला पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जिसके मन में जो आ रहा है वह पोस्ट कर रहा है।बता दें कि निकिता 34 वर्षीय उस एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी हैं, जिन्होंने बीते सोमवार को खुदकुशी कर ली। बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले सुभाष अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इस कदर तंग हो गए कि उन्होंने रविवार देर रात एक वीडियो बनाकर अपने परिचितों को वॉट्सऐप और ईमेल किया। जिसके बाद मराठाहल्ली स्थित अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।Dear @Accenture @AccentureIndia,Did your employee Nikita Singhania’s salary, who is an AI Engineering consultant with you at Accenture, fall so short that she resorted to blackmailing her husband for money? Or is it that Accenture’s training programs don’t equip employees like… pic.twitter.com/wGRHcF0pC0— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) December 10, 2024सुभाष ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता के टॉर्चर की पूरी कहानी बयां की है। जैसे ही यह कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई एक्स पर #NikitaSinghania, #JusticeForAtulSubhash, #Divorce और Dowry जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे। इंजीनियर के सुसाइड मामले से लोगों में इस कदर नाराजगी है कि वे निकिता के बारे में जो भी मन में आ रहा है, वो लिख रहे हैं।तथ्य यह है कि पुरुष भी टूटते हैनिकिता सिंघानिया और जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने उनका मजाक उड़ाया और उनकी आत्महत्या के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैलैंगिक समानता अब दुनिया का सबसे बड़ा मजाक है भारत की न्याय प्रणाली एक मजाक है#JusticeForAtulSubhash #NikitaSinghania pic.twitter.com/F62m3ZyfZM— Pallavi Maurya (@Pallavimaurya__) December 10, 2024उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वालीं निकिता ने अपने पति सुभाष के खिलाफ कुल 9 केस दर्ज करवाए थे। आरोप है कि सेटलमेंट के नाम पर निकिता उनसे 3 करोड़ रुपयों की डिमांड कर रही थीं। 2019 में दोनों की शादी हुई थी। निकिता दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं। वह एसेंचर कंपनी में काम करती हैं। इस मामले के बाद एसेंचर ने अपने एक्स अकाउंट को प्रोटेक्ट कर लिया है, ताकि कोई कमेंट न कर सके।सुभाष एआई इंजीनियर होने के साथ ही कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर भी थे। लोग यह सोचकर शॉक्ड हैं कि कैसे एक अच्छी-खासी लाइफ जी रहा व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना मजबूर हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया।Gender equality is now the biggest joke in the world. India's justice system is a joke.If you don't bribe, then it's impossible that you got justic??Will Atul Subhash get Justic ?🤔Will #NikitaSinghania be arrested? #JusticeForAtulSubhash #AtulSubhash #MenToo pic.twitter.com/Zkom2O8MYa— Manu (@Jenni15011) December 10, 2024