mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
कौन हैं निकिता सिंघानिया जिसकी वजह से इन दिनों सोशल मीडिया में मचा है बवाल

कौन हैं निकिता सिंघानिया जिसकी वजह से इन दिनों सोशल मीडिया में मचा है बवाल

04:47 PM Dec 11, 2024 IST | editor1
Advertisement

सोशल मीडिया पर मंगलवार की शाम से निकिता सिंघानिया नाम की महिला को लेकर जमकर बावल मचा हुआ है। एक्स (पहले ट्विटर) पर हैशटैग #NikitaSinghania से लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है।

Advertisement bjp-ad 25

लोग इस महिला पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जिसके मन में जो आ रहा है वह पोस्ट कर रहा है।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp

Advertisement

बता दें कि निकिता 34 वर्षीय उस एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी हैं, जिन्होंने बीते सोमवार को खुदकुशी कर ली। बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले सुभाष अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इस कदर तंग हो गए कि उन्होंने रविवार देर रात एक वीडियो बनाकर अपने परिचितों को वॉट्सऐप और ईमेल किया। जिसके बाद मराठाहल्ली स्थित अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी।

Advertisement


सुभाष ने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता के टॉर्चर की पूरी कहानी बयां की है। जैसे ही यह कॉन्टेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई एक्स पर #NikitaSinghania, #JusticeForAtulSubhash, #Divorce और Dowry जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे। इंजीनियर के सुसाइड मामले से लोगों में इस कदर नाराजगी है कि वे निकिता के बारे में जो भी मन में आ रहा है, वो लिख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वालीं निकिता ने अपने पति सुभाष के खिलाफ कुल 9 केस दर्ज करवाए थे। आरोप है कि सेटलमेंट के नाम पर निकिता उनसे 3 करोड़ रुपयों की डिमांड कर रही थीं। 2019 में दोनों की शादी हुई थी। निकिता दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं। वह एसेंचर कंपनी में काम करती हैं। इस मामले के बाद एसेंचर ने अपने एक्स अकाउंट को प्रोटेक्ट कर लिया है, ताकि कोई कमेंट न कर सके।

सुभाष एआई इंजीनियर होने के साथ ही कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर भी थे। लोग यह सोचकर शॉक्ड हैं कि कैसे एक अच्छी-खासी लाइफ जी रहा व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से इतना मजबूर हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया।

Advertisement
×