लोहाघाट। नगर के तल्ली चांदमारी में चल रहा पेयजल संकट अभी तक बरकरार है। आक्रोशित महिलाओं ने पूर्व जिला अध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में पेयजल स्रोत के पास पहुंचकर जेई का घेराव किया और अपना आक्रोश प्रकट किया।इस दौरान मौके पर मौजूद जल संस्थान के जेई पवन बिष्ट ने महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया। पेयजल समस्या से जूझ रहे महिलाओं का आक्रोश शांत नहीं हुआ उनका कहना था कि विगत दिनों पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के नेतृत्व में एडीएम से मिले शिष्टमंडल को आश्वस्त किया गया था कि 3 दिन के अंदर पेयजल लाइन दुरुस्त हो जाएगी लेकिन 5 दिन होने के बाद भी पेयजल संकट बरकरार है। उन्होंने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।घेराव करने वालों में पूजा कलखुड़िया, सुनीता जोशी, दीपा जोशी, कमला बिष्ट, कमला तड़ागी, चंद्र जोशी मीणा गढ़िया, कविता तड़ागी, चंद्र जोशी, ममता तड़ागी, कमला भट्ट आदि मौजूद रही।