जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के जीआईसी क्षेत्र में अपटेक तिराहे से पिथौरागढ़ महाविद्यालय, जीआईसी, और सुनिगैर के इलाके में अराजक तत्वों के बढ़ते उत्पीड़न से खम्पा कॉलोनी की महिलाएं परेशान हैं। इस समस्या को लेकर महिलाओं ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, पिथौरागढ़ को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की।महिलाओं ने डीएसपी को बताया कि रात 9 बजे के बाद असामाजिक तत्व इस क्षेत्र में माहौल खराब कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रात्रि के समय आवश्यक कार्यों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चों को भी कोचिंग तथा अन्य कार्यों में बाधाएं आ रही हैं। महिलाओं ने मांग की कि शाम के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और नशे में अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेमा खम्पा, पुष्पा खम्पा, सरिता खम्पा, नेहा खिमाल, मीना खम्पा, हेमा खम्पा, शर्मीला खम्पा, और कुसुम खम्पा आदि महिलाएं शामिल रही।