For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर गरजे कार्मिक

अल्मोड़ा में ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर गरजे कार्मिक

09:52 PM Sep 26, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में कार्मिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कर्मचारियों,शिक्षकों ने एक स्वर से ओल्ड पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग की।अल्मोड़ा के स्थानीय नंदादेवी मंदिर प्रांगण में कर्मचारियों ने पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किए जाने की मांग की और फिर जुलूस निकाला। जुलूस मुख्य बाजार होते हुए थाना बाजार के बाद सेवाय होटल होते हुए चौघानपाटा में संपन्न हुआ,यहां ओल्ड पेंशन को लागू किए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।

Advertisement

Workers roar in Almora demanding old pension


एनएमओपीएस के आह्वान पर कार्मिक यहां नंदा देवी मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और एक बड़ी सभा कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।सभा में वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार सुनियोजित तरीके से कार्मिकों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार के हवाले कर रही है, जिससे कार्मिकों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार ने एनपीएस के बजाय यूपीएस नाम का नया शिगूफा छोड़ दिया है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि एनपीएस और यूपीएस दोनों ही कार्मिकों के लिए खतरा बन चुके हैं, जबकि पुरानी पेंशन सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की गारंटी है।

Advertisement


ओपीएस के बहाने फिर दिखी कर्मचारी,शिक्षक एकजुटता
ओपीएस को लागू करने की मांग को लेकर आयोजित सभा और रैली में शिक्षक और कर्मचा​री संगठनों की एकजुटता दिखी। जहां एक ओर मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा,एनएमओपीएस जिला संरक्षक मनोज जोशी,प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक, एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन के प्रान्तीय संरक्षक संजय भाटिया,राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, मंत्री जगदीश भंडारी, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मण्डल अध्यक्ष सुरेश डंगवाल, धौलादेवी ब्लॉक संयोजक राजू मेहरा, ताड़ीखेत ब्लॉक संयोजक मनोज पाठक, एन एम ओ पी एस भैंसियाछाना अध्यक्ष हरिवंश बिष्ट, माध्यमिक शिक्षक संघ के महिपाल सिंह राजपूत, हीरा सिंह मेहरा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके जोशी, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डल मंत्री रविशंकर गुसांई, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के महेश आर्या आदि नेताओं ने एकजुटता के साथ इस संघर्ष को आगे बढ़ाने की अपील की।

Advertisement

सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गणेश भण्डारी ने की जबकि संचालन जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने किया। सभा और रैली में एनएमओपीएस महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, पूर्व मंडलीय मंत्री राजकीय शिक्षक संघ डॉ कैलाश डोलिया,मीडिया प्रभारी एनएमओपी एस नितेश काण्डपाल, खुशहाल महर, त्रिवेन्द्र सिंह, अजरा परवीन, तस्लीम अंसारी, तारा बिष्ट, शीतल सत्यपाल, दीपिका मेलकानी, विजय गैड़ा, शांति जुयाल, मान सिंह रावत, गिरिजा भूषण जोशी, देवेन्द्र चिलवाल, सुशील जोशी, हीरा डोभाल, देवेश बिष्ट, ललित मोहन जोशी, जीवन तिवारी, मीनाक्षी जोशी, सुनील गोस्वामी , ललित मोहन तिवारी, नन्दाबल्लभ, गोविंद बिष्ट, आरके जोशी, बीडी पंत, नवीन कुमार, संजय कुमार, राजेश काण्डपाल, विशाखा पंत, ज्योति भारती, अनंता जोशी, चम्पा बिष्ट, प्रवेश कुमार जोशी, जय प्रकाश, गोपाल सिंह कफलिया, पंकज टम्टा, मीनाक्षी बिष्ट, संगीता दयाल, पीसी पांडेय, पूनम आर्या, विद्या जोशी, पूनम आर्या, मीना शर्मा, राधा बोरा, कमला पवार, ममता आर्या, मीना गिरी, निर्मला मेहता, लोकेन्द्र सिंह, नन्दा भाकुनी, लक्ष्मण सिंह रावत ललित आर्या सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, कलेक्ट्रेट अलग-अलग विभागों के सैकड़ों कार्मिक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, और कलेक्ट्रेट जैसे विभिन्न विभागों के सैकड़ों कार्मिक शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement