For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
जल्द बंद होने वाला है wynk म्यूजिक एप  एयरटेल के इस फैसले से यूजर को लगेगा झटका

जल्द बंद होने वाला है wynk म्यूजिक एप, एयरटेल के इस फैसले से यूजर को लगेगा झटका

12:11 PM Aug 29, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारतीय एयरटेल एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जिसके इस कदम से बड़े स्तर पर लोग प्रभावित हो सकते हैं। दरअसल, भारती एयरटेल म्यूजिक वर्टिकल से बाहर निकल जाएगी। भारतीय एयरटेल wynk म्यूजिक एप को बंद करने जा रही है।

Advertisement

Advertisement

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारतीय एयरटेल wynk म्यूजिक एप के सभी कर्मचारियों को कंपनी में रख लेगी।रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि भारतीय एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक एप को बंद करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही विंक म्यूजिक एप के सभी कर्मचारियों को कंपनी के इकोसिस्टम में लाया जाएगा। इस बात की पुष्टि भारती एयरटेल के प्रवक्ता द्वारा कही गई है।

Advertisement

भारतीय एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि wynk म्यूजिक एप और विंक म्यूजिक के कर्मचारियों को एयरटेल कंपनी के इकोसिस्टम में लाया जाएगा। एयरटेल यूजर्स को एपल म्यूजिक का एक्सेस मिलता रहेगा। इसके साथ ही wynk म्यूजिक प्रीमियम यूजर्स को एक्सक्ल्यूसिव ऑफर के तहत एयरटेल फॉर एपल की सुविधा दी जाएगी। एयरटेल एक ऐसे एग्रीमेंट में दाखिल हो रही है, जिसमें एपल म्यूजिक का एक्सेस मिलेगा। इसके साथ ही इस खास ऑफर का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो आईफोन का इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement
×