अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

38वें राष्ट्रीय खेलों में योगासन स्पर्धा का जलवा, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने जीते स्वर्ण पदक

09:03 PM Feb 02, 2025 IST | editor1
featuredImage featuredImage
Advertisement

अल्मोड़ा:: 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में चल रही योगासन प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग में हरियाणा और पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीमों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

Advertisement

प्रतियोगिता के आर्टिस्टिक पेयर महिला वर्ग के फाइनल में हरियाणा की कुसम कुमारी और गुंजन यादव की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की अर्यांशी स्वामी और सिमरन ने रजत पदक, जबकि राजस्थान की तम्मना और पायल ने कांस्य पदक जीता।

Advertisement

वहीं, आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश के प्रवीन कुमार पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महाराष्ट्र के रुपेश मोग्लाली ने रजत पदक, जबकि छत्तीसगढ़ के प्रकाश कुमार साहू ने कांस्य पदक जीता।

Advertisement

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Advertisement

इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगासन भारत‌ के अध्यक्ष उदित सेठ ने खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि "योगासन खेल 38वें राष्ट्रीय खेलों में अपनी अलग पहचान बना रहा है। अब जब इसे एशियाई खेलों में प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किया गया है, तो वह दिन दूर नहीं जब यह ओलंपिक का हिस्सा बनेगा।" उन्होंने योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य के योगदान की भी सराहना की।

अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि "योगासन खिलाड़ी इस राष्ट्र की धरोहर हैं। वे भविष्य में इस खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर भारत की संस्कृति को विश्वभर में पहचान दिलाएंगे।"

योगासन प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले जारी

ट्रेडिशनल योगासन खेल में पुरुष वर्ग की प्रतिस्पर्धा में कुल 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से शीर्ष आठ खिलाड़ी फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं।

तीसरे दिन के सभी कार्यक्रमों का समापन पदक समारोह के साथ हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद एवं योगासन खेल से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Yogasana competition shines in 38th National Games
Advertisement