हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
तुम मौत बेच रहे हो पान मसाला का विज्ञापन करने वालों पर फूटा इस एक्टर का गुस्सा

तुम मौत बेच रहे हो पान मसाला का विज्ञापन करने वालों पर फूटा इस एक्टर का गुस्सा

11:45 AM Aug 10, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स के पान मसाले का विज्ञापन करने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। ऐसे में कई स्टार्स ने पान मसाले का प्रचार करने के ऑफर अपनाने से इनकार कर दिया है।

Advertisement

वहीं हाल ही में एक एक्टर ऐसे सेलेब्स पर भड़क गए जो पान मसाले जैसी जानलेवा चीज के विज्ञापन कर रहें हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वेदा' को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पान मसाले के प्रचार को मौत बेचने की बात कही। उन्होंने कहा है कि वह कभी इसका विज्ञापन नहीं करेंगे और जो लोग करते हैं वे मौत बेचते हैं।

Advertisement

पान मसाला का प्रचार करने वालों पर भड़के जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम ने कहा- 'अगर मैं अपनी लाइफ ईमानदारी से जीऊं और जो मैं उपदेश देता हूं उसे प्रैक्टिस करूं, तो मैं एक आइडियल हूं। लेकिन अगर मैं जनता के सामने अपना एक नकली वर्जन पेश कर रहा हूं और उनकी पीठ पीछे एक अलग शख्स की तरह बर्ताव कर रहा हूं, तो वह इसे पहचान लेंगे । जो लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं और वही लोग पान मसाला का प्रचार करते हैं।

'तुम मौत बेच रहे हो…'
'वेदा' एक्टर कहते हैं- 'मैं अपने सभी एक्टर फ्रेंड्स से प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अनादर नहीं कर रहा हूं। मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। लेकिन मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि ये उसूल का मामला है। क्या आप जानते हैं कि पान मसाला इंडस्ट्री का सालाना कारोबार 45,000 करोड़ रुपए है? इसका मतलब है कि सरकार भी इसका सपोर्ट कर रही है और इसलिए ये अवैध नहीं है। जॉन ने आगे कहा- तुम मौत बेच रहे हो। तुम इसके साथ कैसे रह सकते हैं?'

बता दें कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन साथ में पान मसाले का प्रचार कर चुके हैं। ऐसे में तीनों स्टार्स का खूब विरोध हुआ था जिसके बाद अक्षय कुमार ने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने अब पान मसाले के विज्ञापन नहीं करेंगे।

Advertisement
×