अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

युवक को मैट्रिमोनियल साइट के नाम पर लगी लाखों की चपत , पुलिस में कराई शिकायत दर्ज

12:52 PM Jan 05, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

इन दिनों युवक युवतियां ऑनलाइन मध्यम से अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहें है । वहीं सोशल साइट पर जीवन साथी तलाश करना एक युवक को भारी पड़ा है।

Advertisement

जिसमें साइबर ठगों ने युवक के साथ धोखाधड़ी की और लाखों रुपए की ठगी कर ली। जब को एहसास की उसके साथ ठगी हो रही है तब उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement


मामले में बताया जा रहा है कि युवक एक मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसंगिनी की तलाश कर रहा था, जहां पर वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया और लाखों रुपये की रकम एक झटके में खाते से साफ हो गई।

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने 8 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस दौरान पुलिस ने ठगी गई रकम का कुछ हिस्सा होल्ड करा लिया है।

Advertisement


यह मामला कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड स्थित गौजाजाली उत्तर निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि बीते वर्ष उसने अपने मोबाइल पर एक मैट्रिमोनियल साइट्स का एक महीने का सब्सक्रिप्शन लिया था।


जिससे वह अपनी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था। एक महीने के उसका बाद सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया। उसको दोबारा से सब्सक्रिप्शन लेना भी नहीं था, लेकिन फिर भी उसके खाते से पैसे कट गए।

पीड़ित ने बताया कि उसने तत्काल अपने मोबाइल से उस एप को डिलीट किया और गूगल से मैट्रिमोनियल साइट्स का कस्टमर केयर नंबर निकाला। गूगल से जो फिर नंबर उसको मिला उस पर पीड़ित ने फोन किया। फोन पर उसे पैसे वापसी का भरोसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और उस पर अपनी सारी डिटेल भरने को कहा।


नाम-पते के साथ पीड़ित ने लिंक में बैंक डिटेल भी भर दी। डिटेल भरते ही उसके खाते से दो बार में साढ़े 4 लाख रुपये कट गए। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की । अब 8 माह बाद इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साइबर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Matrimonial site
Advertisement
Next Article