Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
अल्मोड़ा,17 सितंबर 2024
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर यूथ कांग्रेस ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर अपने रोष का इजहार किया।
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता यहां स्थानीय चौघापाटा गांधी पार्क के सामने इकठ्ठे हुए और पकौड़े तलकर अपना विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है, पढ़ा लिखा युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है,और मोदी सरकार की नजर इस ओर नहीं पड़ती है।रोजगार के लिए पूछे जाने पर पीएम मोदी चाय पकौड़ा बेचने को कहते है।
यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने पकौड़े तलकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा की खुद को यशश्वी बुलवाने वाले प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश भर में यवा पकौड़े तल कर और चाय बना कर पीएम मोदी को बेरोजगारों की सुध लेने के लिए गुहार लगा रहे है। दीपक कुमार ने कहा कि हर साल दस करोड़ रोजगार देने की बात करने वाले पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अभी तक के 10 साल से ज्यादा सालों में कुल मिलाकर बेरोजगारो को छलने का काम किया है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधा बिष्ट ,यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव गोविंद प्रसाद ,नारायण दत्त पांडेय,शरद शाह,अख्तर हुसैन,यूथ कांग्रेस सचिव अंकित चंद्र,सूरज वाणी,आशीष भारती,कमल मेहता,इंदर गोस्वामी,सौरभ उप्रेती,भगवान भोजक,अभिनव चंद्र,राहुल कुमार,नीरज बोरा,आशीष जोशी,अतुल वर्मा मनीष टम्टा,मुकुल उपाध्याय, रोहित कुमार, राजेंद्र सिंह, राकेश टम्टा आदि शामिल रहे।