बेस अस्पताल में सरकार के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के लिन्ठयूडा गांव के युवाओं ने कांग्रेस से जुड़े युवा नेता राहुल लुंठी के नेतृत्व में पिथौरागढ़ बेस अस्पताल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लुंठी ने कहा कि जिस समय बेस हॉस्पिटल का निर्माण किया गया था उस समय सरकार ने ग्राम वासियों को रोजगार देने का आश्वासन दिया था परंतु इतना समय बीत जाने के बाद, आज बेस हॉस्पिटल में गांव का एक भी व्यक्ति कार्यरत नहीं है।
यह सरासर यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी ओर धोखाधड़ी है। इसके चलते गांव के लोगों में काफी नाराजगी है।
प्रदर्शन में अक्षय लुंठी, दीपक लुंठी, हिमांशु लुंठी, करन लुंठी, अम्मू लुंठी, आरती भखरिया, सोनिया, निशा, पुष्पा, रिशु खत्री, विक्की लोहिया, अंकित व वंश शामिल थे।
सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह फेल : लुंठी
पिथौरागढ़। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह लुंठी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार आपदा प्रबंधन में पूरी तरह से विफल रही है। यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि दो दिन की बारिश ने सरकार और उसके विकास कार्यों की असलियत उजागर कर दी है। वहीं अब सरकार राहत के नाम पर पीड़ितों को ठगने का काम कर रही है।
लुंठी ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। इसी क्रम में जिनके मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं, उनको 10 लाख और जिनकी खेती बर्बाद हुई है, उनको 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।
कांग्रेस नेता का यह भी कहना है जिन किसानों के पशु, मछली पालन व्यवसाय व तालाब बर्बाद हो गए हैं, उनका बैंक लोन माफ हो और सरकार तय मुआवजे को बढ़ाए। लुंठी का यह भी कहना है कि सरकार आपदा के नाम पर धन की बंदरबांट बंद करे। अन्यथा कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर जन विरोधी सरकार की पोल खोलेगी।