छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बाइक सवार यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और यह हादसा इतना ज्यादा भयंकर था की बाइक के तो परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। यह मामला दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर का है। बताया जा रहा है कि मरने वाला यूट्यूबर कोरबा जा रहा था। युटुबर का नाम मोहनीश कुमार कर्ष है, जिसकी उम्र 24 साल थी जो कुसमुंडा का रहने वाला था। मोहनीश कुमार तेज रफ्तार से कोरबा की ओर जा रहा था, तभी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया।घायल मोहनीश को राहगीरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया परिवार वालो का कहना है कि स्पोर्ट्स बाइक से मोहनीश कुमार यूट्यूब के लिए वीडियो बनाता था। वह छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में जाकर हर रविवार वीडियो बनाकर अपलोड करता था।मृतक के पिता अरुण कुमार कर्ष ने बताया कि उन्हें फोन पर घटनाक्रम की जानकारी मिली। वह मौके पर पहुंचे, तब तक उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। वीडियो बनाने के लिए निकलता था, जो वापस लौट नहीं सका। वह मेरा इकलौता बेटा था। एक बहन और एक भाई थे।