अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में बेटे ने ही कर दी मॉं की हत्या
घटना के बाद से ही पुलिस की रडार पर था आरोपित, पुलिस टीम ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार, नशे का आदी है हत्यारोपी नशे के लिये पैसे मांग रहा था नही मिलने पर कर दी मां की हत्या
Advertisement
दन्या:: दन्या थाना क्षेत्र के नैनोली गांव में एक महिला की हत्या कर दी, हत्यारोपित मृतका का पुत्र ही निकला। पुलिस के अनुसार आरोपित नशे का लती था, और नशे के लिये पैसे मांगने पर नही मिले तो मारपीट कर मां की हत्या कर दी ।
घटनाक्रम के बाद से ही आरोपित फरार था और पुलिस के रडार पर था।
अल्मोड़ा: दन्या में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, कत्ल की आशंका, बेटा फरार https://m.uttranews.com/article/almora-womans-body-found-under-suspicious-circumstances-in-danya-suspicion-of-murder-son-absconding/247729
बीते कल यानि शनिवार की सायं थाना दन्या क्षेत्र के ग्राम नैनौली में एक व्यक्ति द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया, वादी लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली की तहरीर पर थाना दन्या में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 103(1) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना दन्या पुलिस बल और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा विमल प्रसाद को भी तत्काल मौके पर भेजा गया।
मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा मृतका गोपुली देवी उम्र-62 वर्ष पत्नी लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली थाना दन्या अल्मोड़ा के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचायतनामा आदि कार्यवाही की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा दबिश देकर रविवार की प्रातः हत्यारोपित गोकुल भट्ट उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र लीलाधर भट्ट निवासी नैनोली थाना दन्या अल्मोड़ा को दन्या अल्मोड़ा रोड जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले दन्या की ओर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।